Google web stories kaise banaye in Hindi | step by step

82 / 100

दोस्तों, आज की इस पोस्ट में GOOGLE WEB STORIES KAISE BANAYE STEP BY STEP पूरी जानकारी देने वाला हूं | गूगल वेब स्टोरी क्या है कैसे काम करता है, और आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं इस पूरी पोस्ट में मैं आपको यही बताने वाला हूं, आपसे एक गुजारिश है इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें ”Google Web Storie” बनाना बहुत ही आसान है मैं आपको Web Storie Kaise Banye सिखाने वाला हूं

 

गूगल का यह न्यू फीचर किसी भी बिजनेस या ब्लॉग के लिए काफी फायदेमंद है इसकी मदद से किसी भी बिजनेस या ब्लॉक पर काफी भारी मात्रा में ट्राफिक को बहुत ही आसान तरीके से लाया जा सकता है जिससे आप अपने बिजनेस या ब्लॉक को बहुत ही अच्छे से ग्रो कर सकते हैं | गूगल ने इस फीचर को 2018 में AMP STORY नाम से लांच किया था, अब गूगल ने इस फीचर का नाम चेंज करके वेब स्टोरी रख दिया है   इस फीचर को यूज करने में यूजर्स को प्रॉब्लम ना हो उस को देखते हुए गूगल की साइड से बैग स्टोरी प्लैकिंग भी लॉन्च कर दिया गया है |

 

गूगल WEB स्टोरी प्लगइन का कैसे आपको प्रयोग करना है यह मैं आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप सिखाने वाला हूं तो आप आर्टिकल के लिए आज तक पढ़े

 

Read Also :- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2022

Google web stories kaise banaye

 

Web Story क्या होती हैं?

Web Story, लोकप्रिय “स्टोरी” फ़ॉर्मैट का वेब वर्शन हैं. इनमें वीडियो, ऑडियो, इमेज, ऐनिमेशन और टेक्स्ट को मिलाकर ऐसी स्टोरी तैयार की जाती हैं जो दर्शकों को डाइनैमिक और करीबी से जुड़ने का अनुभव देती हैं और दर्शक सिर्फ़ स्टोरी चलाने तक ही सीमित नहीं रहते. इस विज़ुअल फ़ॉर्मैट की मदद से आप कॉन्टेंट को अपनी मर्ज़ी से देख पाते हैं – आप टैप करके स्टोरी देख सकते हैं या स्वाइप करके एक पेज से दूसरे पेज पर जा सकते हैं.

GOOGLW WEB STORIE, एक स्टोरी टेलिंग प्लेटफार्म है जिस पर आप स्टोरी बनाकर अपलोड कर सकते हो | जैसे, रील, टिक टॉक, जैसे RATIO में आप अपने स्टेटस अपलोड करते हो,उसी की तरह गूगल ने अपने यूजर को अच्छा एक्सपीरियंस कराने के लिए वेब स्टोरी फीचर को लॉन्च किया है, आप इसमें अपने content के लिए शार्ट तरीके से फुल आर्टिकल पर फॉरवर्ड करके ट्राफिक ले सकते हो .

GOOGLE WEB STORIE , KE LIA 22 SEPTEMBER 2020 ME LUNCH KIA GYA THA

 

Google Web Stories में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रहा है?

विज़ुअल और मीडिया कॉन्टेंट में यूज़र की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है. Google, वेब को एक प्लैटफ़ॉर्म के तौर पर और बेहतर, ज़्यादा विज़ुअल वाला और लोगों को जोड़ने वाला प्लैटफ़ॉर्म बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. Web Story फ़ॉर्मैट की मदद से कॉन्टेंट क्रिएटर्स दर्शकों के लिए ऐसा विज़ुअल अनुभव तैयार कर सकते हैं जिसके ज़रिए दर्शकों को खुद ही उससे गुज़रने का एहसास होता है. साथ ही, अपने कॉन्टेंट और उसकी कमाई पर पूरा कंट्रोल रखते हुए वे उसे वेब की विशाल दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. Web Story फ़ॉर्मैट में वीडियो पूरी स्क्रीन पर तेज़ी से लोड होते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ने वाले उसे डूबकर पढ़ते हैं. इसके ज़रिए दिलचस्प ऐनिमेशन और टैप करने वाले इंटरैक्शन का इस्तेमाल करके विज़ुअल नैरेटिव बनाए जा सकते हैं.

 

वेब स्टोरी ऑन गूगल काम कैसे करती है ?

वेब स्टोरी ट्राफिक इंगेज करने का फीचर है यह मोबाइल को टारगेट करता है | वेब स्टोरी भी अदर स्टोरी की तरह PORTRAIT FORMATE में होता है | वेब स्टोरी में TEXT, COLORFULL इमेज और एनिमेशन को एडिट करके वीडियो फॉर्मेट में बना सकते हैं | यह आप की स्टोरी को गूगल सर्च के रिजल्ट में यूजर को दिखाई देता है स्टोरी को पब्लिक करने के बाद GOOGLE IMAGE, GOOGLE डिस्कवर और एप्स में आप की स्टोरी को दिखाई देगा | जिससे आपको अच्छा ट्राफिक मिल जाएगा | यूजर जब भी आप की स्टोरी पर क्लिक करेगा तो आप की स्टोरी यूजर के मोबाइल पर फुल स्क्रीन में दिखाई देगी जिसको यूजर एक्सपीरियंस कर सकेगा .Google web stories kaise banaye

आइए स्टेप बाय स्टेप जानते है अपने वर्डप्रेस वेबसाइट में वेब स्टोरी कैसे बनाते हैं।

Google Web Stories कहां दिखाई देती हैं?

Web Story Android और iOS पर ‘डिस्कवर’ में देखी जा सकती हैं. ये नए Google ऐप में सबसे ऊपर, फ़ीड के पास एक कैरसेल के रूप में दिखाई देती हैं. Web Stories वर्शन शुरुआत में अमेरिका, भारत और ब्राज़ील में उपलब्ध करवाया जाएगा. आने वाले समय में, हम इसे और देशों के साथ-साथ और प्लैटफ़ॉर्म के लिए भी उपलब्ध करवाएंगे. Web Stories में आपकी दिलचस्पियों के मुताबिक स्टोरी दिखाई जाएंगी क्योंकि ‘डिस्कवरी’ पर भी आपकी पसंद के मुताबिक ही कॉन्टेंट दिखाया जाता है. Google पर स्टोरी कैसे दिखाई देती हैं और Google पर Web Story के लिए दिशा-निर्देशों और नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए Google Search पर Web Stories चालू करें देखें.

‘डिस्कवर’ पर किस तरह की स्टोरी दिखाई जा सकती हैं?

‘डिस्कवर’ में किसी भी व्यक्ति की Web Story दिखाई जा सकती हैं. इसके लिए बस पक्का करें कि आप सबसे अच्छे तरीकों और नीतिगत दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हों.

वेब पेजों की तरह Web Story स्टोरी पर भी उसे बनाने वाले व्यक्ति का ही पूरा अधिकार होता है. इसका मतलब है कि क्रिएटर्स और प्रकाशक यह तय कर सकते हैं कि उनकी साइट पर कोई स्टोरी कितनी देर तक लाइव रहेगी. इसके अलावा वे यह भी फ़ैसला कर सकते हैं कि दूसरे कॉन्टेंट की तरह ही वे वेब पर स्टोरी भी कहां शेयर करेंगे और विज्ञापनों और अफ़िलिएट लिंक के ज़रिए अपनी वेब स्टोरी से होने वाली किसी भी तरह की कमाई का पूरा हिस्सा रखेंगे.

हां. ‘स्टोरी विज्ञापन’, वेब स्टोरी में दिखाए जाने वाले सिंगल पेज के फ़ुल स्क्रीन विज्ञापन होते हैं. एक ‘स्टोरी विज्ञापन’ के पास एक बड़ा कैनवस होता है जिसे कॉन्टेंट के मुताबिक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कैनवस की मदद से इमेज, वीडियो, ऐनिमेशन या इन सभी एलिमेंट को मिलाकर विज्ञापन दिखाया जा सकता है. डायरेक्ट सोल्ड इन्वेंट्री के लिए ‘स्टोरी विज्ञापन’ अभी Google AdManager पर ही मैनेज किए जाते हैं. प्रोग्राम किए गए विज्ञापन और AdSense सहायता भी जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी.

मुझे और ज़्यादा जानकारी कहां से मिल सकती है?

Google Search पर वेब स्टोरी चालू करें खास डेवलपर के लिए बनाई गई गाइड जिसकी मदद से वे ऐसी Web Stories बना सकते हैं जो Google Search पर दिखाई देने के लिए ज़रूरी तकनीकी दिशा-निर्देशों का पालन करती हों.

AMP स्टोरी वेबसाइट डेवलपर के लिए Web Story फ़ॉर्मैट से जुड़ी ज़रूरी बातें.

 

Read Also :- {आवेदन} प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022

 

WordPress blog me Google web stories kaise banaye | step by step

STEP 1: सबसे पहले आपको वर्डप्रेस को लॉगिन कर लेना है | उसके बाद आपको लग्न वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है |अब आपको Add Plugins वाले बटन पर क्लिक करना है | अब सर्च करें वेब स्टोरीज आपको नीचे दिए गए चित्र की तरह वेब स्टोरी का प्लगइन दिखाई देगा, अब आप इसको इंस्टॉल कर लें |

Google web stories kaise banaye

STEP 2 : वेब स्टोरीज प्लगइन को इंस्टॉल करने के बाद आप वहीं पर एक्टिवेट कर ले, plugins एक्टिवेट करने के बाद आपको वापस डेट बोर्ड में आ जाना है अब आपको प्लगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है अब आपको बैकस्टोरीज सेटिंग के बटन पर क्लिक करना है | Google web stories kaise banaye

web storie setting
web stories setting

STEP 3 : सेटिंग में आपको सबसे पहला ऑप्शन गूगल एनालिटिक्स का मिलेगा आपको उसमें अपने एनाल्लैटिक आईडी को फिल करना है | उसके बाद आपको नीचे एक लोगों का ऑप्शन मिलेगा आपको इसमें अपनी वेबसाइट का लोगो अपलोड करना है

web stories setting full fill
Setting

STEP 4 : आपकी बेबी स्टोरी की सेटिंग का प्रोसेस कंप्लीट हो चुका है अब आप नीचे चित्र में दिखाए गए क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करके अपने ब्लॉग पर स्टोरी को बना सकते हैं | Google web stories kaise banaye

Read Also :- [Apply] PM Kisan Apply

STEP 6 : अगर आप कोई भी न्यू स्टोरी को बनाना चाहते हैं तो आपके लिए क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करना पड़ेगा अगर आपको कोई भी टेंपलेट का यूज करना है तो नीचे एक्सप्लोर टेंप्लेट वाले बटन पर क्लिक करके आप किसी भी टेंपलेट का प्रयोग कर सकते हैं यहां पर आपको बहुत सारे फ्री टेंप्लेट मिल जाते हैं जिनको आप एडिट करके एक अच्छा स्टोरी बना सकते हो | ”Google web stories kaise banaye”

 

Conclusion : Google web stories kaise banaye | step by step

दोस्तों आपके लिए मैंने सारे तरीके बता दिए हैं बेबी स्टोरी बना लेकर आप इंसान तरीकों को यूज करके लव स्टोरी को बहुत आसानी से बना सकते हो कोई भी ब्लॉक या फिर किसी भी बिजनेस के लिए एक ग्रुप करने के लिए उसमें मेहनत और फुल सपोर्ट की जरूरत होती है अब आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कैसे काम करते हैं बेबी स्टोरी बनाने से ही आपका ब्लॉक सक्सेसफुल नहीं हो सकता उसके लिए आपको उसमें मेहनत करनी पड़ेगी अब वह आप पर डिपेंड करता है कि आप कैसे मेहनत करते हैं कैसे पैर स्टोरी को बनाते हैं आप इन तरीकों का यूज करके स्टोरी को तो बना सकते हैं लेकिन उस पर कैसे ट्राफिक बनाना है वह आपके ऊपर डिपेंड करता है थैंक यू सो मच हमारा पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं

”Google web stories kaise banaye”

Leave a Reply

%d bloggers like this: